Hindi, asked by pandasurath7gmailcom, 10 months ago

प्रश्न 8-

संवाद - लेखन



विचारों के आदान-प्रदान के मौखिक रूप को लिखित रूप में प्रकट करना ही संवाद लेखन कहलाता है ,इसके नमूने आप निम्न रूप से समझ सकते हैं ।



1. नाव का पानी से संवाद



नाव- पानी भैया! कैसे हो?

पानी- अरे नाव, मजे में हूं।

नाव- मैं सारा दिन तुम पर तैरती हूं। तुम्हें कैसा लगता है?

पानी- सच बताऊं, मुझे बड़ी खुशी महसूस होती है।

नाव- कैसे?



पानी- वैसे तो लोग मुझे दूर से ही देखते हैं लेकिन तुम पर बैठ कर तो मेरी दूर बहती लहरों तक भी पहुंच जाते हैं।

पानी- तुम्हें मुझ पर तैरते हुए कैसा लगता है?

नाव-बहुत अच्छा,तुमसे ही तो मेरा अस्तित्व है क्योंकि बिना तुम्हारे तो मैं केवल लकड़ी का टुकड़ा हूं।​

Answers

Answered by aditya8c79
4

Answer:

you can follow me and get answers

Similar questions