प्रश्न 8 स्वंय को माध्यमिक विद्यालय, बसंतपुर का विद्यार्थी मुकेश मानते हुए प्रधानाचार्य को पुस्तकालय की व्यवस्था सुधार हेतुएक प्रार्थना पत्र लिखो।
Answers
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य
माध्यमिक विद्यालय
बसंतपुर बिहार
महोदय ,
निवेदन यह है कि मैं मुकेश पुत्र श्री शिवराज सिंह कक्षा 10 का छात्र हूँ । माननीय मैं एक अतिमध्यम परिवार से आता हूं तथा हम पाँच भाई बहन है जिससे सभी की शिक्षा का खर्च पिताजी वहन नही कर पाते और हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में भी किताबे उपलब्ध नही है जिसके चलते मेरी शिक्षा में व्यवधान हो रहा है और परीक्षा सिर पर है परीक्षा में अच्छे प्राप्तांक से उत्तीर्ण होने के लिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय की व्यवस्था में सुधार करने की कृपा करें तथा आवश्यक पुस्तके उपलब्ध करवाये।
आपके इस योगदान के लिए समस्थ विद्यार्थी आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद सहित
प्रार्थी
मुकेश
कक्षा-10
माध्यमिक विद्यालय
बसंतपुर बिहार।