Social Sciences, asked by ishirohan1946, 1 year ago

प्रश्न 8.
सन् 2014 में भारत को 29वाँ नवगठित राज्य है
(अ) आन्ध्र प्रदेश
(ब) दिल्ली
(स) केरल
(द) तेलंगाना।

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

सही उत्तर...

(द) तेलंगाना

2014 में भारत का 29वां नवगठित राज्य ‘तेलंगाना’ है।

तेलंगाना राज्य को सन 2014 में भारत के आंध्र प्रदेश राज्य से अलग कर बनाया गया था। फिलहाल हैदराबाद को 10 साल के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी बनाया गया है।

तेलंगाना राज्य का गठन 2 जून 2014 को हुआ था। तेलंगाना राज्य का गठन हुआ तो आंध्र प्रदेश के 23 जिलों में से तेलंगाना के हिस्से में 10 आये, इन जिलों के नाम है हैदराबाद, आदिलाबाद, करीमनगर, महबूबनगर, मेडक, नल गोंडा, निजामाबाद, रंगारेड्डी, वारंगल।

अक्टूबर 2016 में तेलंगाना की सरकार ने इन जिलों का पुनर्गठन किया और 21 नये जिले और बनाये गये। फिर राज्य में कुल जिलों की संख्या 31 हो गई। 2019 में दो नये जिले और बनाए गए और इस समय राज्य में कुल 33 जिले हैं। तेलंगाना राज्य की भाषा तेलुगु है। तेलंगाना राज्य में 84% हिंदू, 13% मुसलमान, 3% अन्य धर्मों लोग हैं। तेलंगाना की राज्य भाषा तेलुगु है जो राज्य के 76% लोग बोलते हैं। 12 लोग उर्दू बोलते है और 12% अन्य भाषा बोलते हैं। तेलंगाना राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव है जो राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री भी थे।

Answered by Anonymous
0

सन् 2014 में भारत को 29 वां नवगठित राज्य तेलंगाना के रूप में मिला जो आंध्र प्रदेश से टूटकर बना है अब यहां नहीं नए मुख्यमंत्री का चुनाव होते हैं

Similar questions