प्रश्न-8 शॉक घेरेपी से क्या अभिप्राय है?
Answers
Answer:
ऐसा माना जाता है की सोवियत संघ के विघटन के बाद सम्मयवाद व्यवस्था के विरुद्ध में 1990 में एक ऐसी विचारधारा को पूंजीवाद व्यवस्था को और भी ज्यादा अच्छा बताने के लिए "शॉक थेरेपी " को विश्व में रूस ,मध्य एशिया तथा पूर्वी यूरोप के देशों के सामने लाया गया। शॉक थेरेपी का मतलब था "चोट पहुंचाकर उपचार करना" की नीति कहा जाता है।
शॉक थेरेपी को विश्व बैंक (WB) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा निर्देशित एक मॉडल था। जिसके अन्तर्गत पूंजीवाद व्यवस्था को अपनाने की और पश्चिम देशों से जुडने की बात पर जोड़ दिया जा रहा था। "समूहित फार्म" को बदल कर "निजी फार्म" शॉक थेरेपी से इन अर्थव्यवस्थाओं की बुनियादी तोर पर बदल दिया। मुक्त व्यापार पर जोड़ जिससे ऐसा लगने लगा था की किसी देश का विकास तभी जो सकता है जब वह देश ज्यादा से ज्यादा व्यापार करता है।
Explanation:
Please mark me as brainliest