History, asked by deepa1526, 6 months ago

प्रश्न.8.टीथ एवं फीफ शब्दों को परिभाषित कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
4

टीथ एवं फीफ शब्दों को परिभाषित कीजिए।​

टीथ: चर्च द्वारा किसानों से वसूल किया जाने वाला कर को टीथ कहा जाता था। चर्च को कृषक से 1 वर्ष में उपज का दसवां भाग लेने का अधिकार था। उसे किसानों से कर लेने  अधिकार था|

'फीफ' : लार्ड ने नाइट को भूमि का एक भाग को फीफ कहा गया था| नाइट को भूमि के एक भाग की रक्षा करने को कहा था| भूमि का एक भाग के कारण फीफ को उत्तराधिकार में पाया गया था|  भूमि का एक भाग बहुत बड़ा था , जिस में  नाइट और उसके परिवार के लिए पनचक्की और मदिरा , उसके घर ,चर्च सारी व्यवस्था शामिल थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

https://brainly.in/question/29650448

नाइट कौन थे उनकी जीवन शैली पर प्रकाश डालिए​

Similar questions