प्रश्न 9.
आप जानते हैं कि हमारे आस-पास की सभी वस्तुओं, स्थानों और प्राणियों के कुछ-न-कुछ नाम होते है जिनसे हम
उन्हें पहचानते हैं। इसी तरह वस्तुओं और प्राणियों के प्रति हमारे भावों (भावनाओं) के भी नाम होते हैं। आप अपने
परिवेश के अनुसार 5-5 संज्ञाओं (नामों) को निम्नलिखित तालिकानुसार लिखिए-
संज्ञा (नाम)
प्रकार
4
5
1
2
व्यक्ति वाचक
जाति वाचक
स्थान वाचक
भाववाचक
Answers
Answered by
13
व्यक्तिवाचक: यमुना, गंगा, सुमन, बबीता
जातिवाचक: कमरा, पेंसिल, लड़का, मैज़, नदी
स्थानवाचक: गांधीनगर
भाववाचक: खुशी, उदासी
Answered by
0
प्रश्न के अनुसार आसपास के परिवेश में संज्ञा के प्रकार के अनुसार उनके नाम इस प्रकार हैं :
व्यक्तिवाचक संज्ञा : मुंबई, शिमला, शिवम, मानवी, सैमसंग
जातिवाचक संज्ञा : देश, शहर, गाय, अनाज, सब्जी
स्थानवाचक संज्ञा : गाँव, मोहल्ला, कस्बा, गली, बाग
भाववाचक संज्ञा : विनम्रता, दयालुता, क्रोध, ईमादारी, सज्जनता।
व्याख्या :
संज्ञा व्याकरण की भाषा में उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान या उसके नाम के प्रकट करते हैं।
संज्ञा के पाँच भेद होते हैं :
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
Similar questions