Hindi, asked by pandulikhith4802, 8 months ago

प्रश्न -9 भगत जी भजन गाते समय क्या बजाया करते थे? (1) ढोल (II) ढपल्ी (iI) गिटार (iv) खંडી

Answers

Answered by shishir303
1

भगत जी भजन गाते समय क्या बजाया करते थे?

➲ खंजड़ी

बालगोबिन भगत भजन गाते समय खंजड़ी बजाया करते थे।

बालगोबिन भगत सुबह तड़के ही उठ जाते थे, तब तक सूर्योदय भी नहीं हुआ होता था। वह गाँव से दो मील नदी पर स्नान करने के लिए जाते थे। जब वह स्नानादि करके जब वापस लौटते तो वह किसी पोखर के ऊंचे स्थान पर बैठकर खंजड़ी बचाते हुए गीत गाने लगते थे।

बालगोबिन भगत की दिनचर्या से लोगों को अचरज होता था। वह अपने बनाए कठोर नियमों का दृढ़ता से पालन किया करते थे। उनकी दिनचर्या एकदम नियम-अनुशासन से बंधी हुई।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

पाठ के आधार पर बताएँ कि बालगोबिन भगत की कबीर पर श्रद्धा किन-किन रूपों में प्रकट हुई है?  

https://brainly.in/question/15398113

 

बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगों के अचरज का कारण क्यों थी?

https://brainly.in/question/15398110

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions