Hindi, asked by kalpeshmina212, 7 months ago


प्रश्न 9. बस अचानक क्यों रुक गई? ड्राइवर ने उसे चलाने के लिए क्या उपाय किया​

Answers

Answered by duvishnupriya717
1

Answer:

इस दौरान ड्राइवर अनवर खां पुत्र रज्जाक खां निवासी सोया चौपाल आष्टा सहित यात्री सनत जैन पुत्र मगन लाल 45 वर्ष खजराना इंदौर, रामप्यारी पति पूरन सिंह लोधी उम्र 60 वर्ष जिला अशोक नगर चंदेरी, अब्दुल रसीद खान अशोक नगर चंदेरी, सोनू पुत्र सुमेर सिंह 28 वर्ष ललितपुर, दुर्गेश पुत्र मोतीलाल 28 वर्ष ललितपुर घायल हो गए। इन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। यहां सभी का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

इंदौर भोपाल रोड पर हुए हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Similar questions