प्रश्न 9.
‘गुलामगिरी’ नामक पुस्तक के रचयिता कौन थे?
Answers
Answered by
2
‘गुलामगिरी’ नामक पुस्तक को महात्मा ज्योतिबा फुले ने लिखा था।
‘महात्मा ज्योतिबा फुले’ का पूरा नाम ‘ज्योति राव गोविंदराव फुले’ था। वो एक प्रसिद्ध समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी थे। उन्हें हम ‘महात्मा फुले’ या ‘ज्योतिबा फुले’ के नाम से जानते हैं। उन्होंने सन् 1873 में इस ‘गुलामगिरी’ नामक पुस्तक को लिखा था जो कि मूलतः मराठी भाषा में लिखी गयी थी।
इस पुस्तक में दलितों की दयनीय दशा का बड़े मार्मिक तरीके से चित्रण किया गया है, और ब्राह्मों की सामंतवादी व्यवस्था जिसने दलितों को गुलाम बनाकर रखा उसपर कटाक्ष किया है।
Similar questions