Chemistry, asked by aniketkesherwani622, 9 months ago


प्रश्न 9. हुण्ड का नियम लिखिए एवं एक उदाहरण दीजिए।

Answers

Answered by gehlotp852
2

Answer:

परमाण्विक भौतिकी में जर्मनी के वैज्ञानिक फ्रेडरिक हुण्ड ने 1927 में कुछ नियमों का एक सेट दिया जिन्हें हुण्ड के नियम कहा जाता है , उन नियमों के सेट में सबसे महत्वपूर्ण निम्न है –

समान ऊर्जाओं के की कक्षाओं में में पहले सब में एक एक इलेक्ट्रॉन भरा जाता है उसके बाद इलेक्ट्रॉन का युग्मन किया जाता है अर्थात समान ऊर्जा के ऑर्बिटलों में पहले एक एक इलेक्ट्रान भरा जाता है उसके बाद इलेक्ट्रॉन का जोड़ा बनता है , पहले भरे गए सभी इलेक्ट्रॉन का चक्रण समान होता है और इसके बाद इनका युग्मन हो पाता है , लेकिन यह नियम s कक्षा के लिए लागू नहीं होता है।

अत: इस नियम को निम्न प्रकार एक लाइन में परिभाषित कर सकते है –

“किसी भी कक्षक के सभी उपकक्षक में पहले एक एक इलेक्ट्रान भरा जाता है और इसके बाद युग्मन बनना शुरू होता है अर्थात जोड़ा बाद में बनाया जाता है पहले सब उपकक्षक में एक एक इलेक्ट्रान भरा जाता है। ”

जब कोई कक्षक पूर्ण रूप से आधा भरा हुआ हो या पूर्ण रूप से पूरा भरा हुआ हो तो यह कक्षक तुलनात्मक रूप से अधिक स्थायी होता है।

अत: हुण्ड के नियमानुसार किसी भी कक्षक के सभी उपकक्षकों में पहले एक एक इलेक्ट्रान भरने के बाद ही उनका युग्मन बनना शुरू होता है।

हुण्ड के इस नियम को अधिकतम बहुलकता का नियम भी कहते है।

हुण्ड का नियम s के लिए लागू नहीं होता है क्यूंकि s में पहले इलेक्ट्रान भरने के बाद ही दूसरा इलेक्ट्रान युग्मित हो जाता है।

अत: s में 1 इलेक्ट्रान के बाद युग्मन शुरू हो जाता है।

p में तीन इलेक्ट्रान भरने के बाद युग्मन शुरू होता है।

d में 5 इलेक्ट्रान भरने के बाद युग्मन प्रारंभ होता है।

f में 7 इलेक्ट्रान भरने के बाद युग्मन या जोड़ा शुरू होता है।

इस नियम का सीधा का तात्पर्य यह है कि जब किसी उपकोश में इलेक्ट्रान भरे जाते है तो इनमे एक से अधिक कक्षकों की उर्जाएँ समान होती है और चूँकि समान ऊर्जा कक्षकों में चक्रण समान रहते है इसलिए पहले एक एक इलेक्ट्रान भरने के बाद ही युग्मन बनना शुरू होता है।

उदाहरण :

Answered by 007Boy
8

Answer:

समान ऊर्जाओं के की कक्षाओं में में पहले सब में एक एक इलेक्ट्रॉन भरा जाता है उसके बाद इलेक्ट्रॉन का युग्मन किया जाता है

Explanation:

Like: (0)=2,6

Similar questions