Hindi, asked by ankushdey897498, 5 months ago

प्रश्न 9. किसी एक प्रश्न का उत्तर विस्तार से लिखिए-
क. इफ्फन को 'टोपी शुक्ला' कहानी का महत्वपूर्ण पात्र कसे माना जा सकता है?
ख. 'सपनों के से दिन पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिये कि मारने-पीटने वाले अध्यापकों के
प्रति बच्चों की क्या धारणा बन जाती है?​

Answers

Answered by priyabhardwaj519
0

Answer:

1 -- टोपी शुक्ला नामक पाठ से ज्ञात होता है की टोपी के घर में उसकी दादी और माता-पिता के अलावा एक बड़ा और एक छोटा भाई भी है उसके घर में काम करने वाली सीता और केतकी नामक दो नौकरानियां है। पर टोपी के लिए इस घर में कोई प्रेम नहीं है। टोपी को या प्रेम इफ्फन और उसकी दादी और अपने घर की नौकरानी श सीता से मिलता है।

Explanation:

इफफन टोपी टोपी शुक्ला कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि क्योंकि टोपी शुक्ला की पहली दोस्ती इफफन के साथ ही हुई थी। इफफ़न के बिना टोपी शुक्ला का जीवन अधूरा है। इफफन इफ्फन के बिना टोपी की कहानी को समझा नहीं जा सकता।

Similar questions