History, asked by Sunil7805, 11 months ago

प्रश्न 9.
माघ ने किस ग्रन्थ की रचना की थी?

Answers

Answered by shishir303
2

‘महाकवि माघ’ ने ‘शिशुपालवधम्’ नामक काव्य ग्रंथ की रचना की थी।

‘महाकवि माघ’ संस्कृत के बहुत बड़े विद्वान थे। उन्होंने ‘शिशुपालवधम्’ नामक काव्य ग्रंथ की रचना की। ये ग्रंथ संस्कृत के महान काव्य ग्रंथों में से एक है। इस ग्रंथ में 20 सर्गों में 1800 छंद हैं, जिनके माध्यम से ‘महाकवि माघ’ ने महाभारत के शिशुशाल वध के प्रसंग का वर्णन किया है, जब शिशुपाल भगवान कृष्ण को अपशब्द कहता है और श्रीकृष्ण अपने पूर्व वचन के अनुसार उसकी सौ गलतियों को क्षमा कर देते है, उसके बाद वो उसको दंड देते हैं।  

‘महाकवि माघ’ ने ‘शिशुपालवधम्’ नामक काव्य ग्रंथ में साहित्य, व्याकरण शास्त्र, नीतिशास्त्र, राजनीति शास्त्र, पुराण, आयुर्वेद, ज्योतिष, प्राकृतिक सौंदर्य, ग्रामीण जीवन, पशु-पक्षी जीवन आदि सब विषयों का वर्णन एक ही ग्रंथ में करके इस ग्रंथ को अद्भुत बना दिया है।

Similar questions