History, asked by ayeshanz371, 1 year ago

प्रश्न 9.
राजस्थान के किस शासक ने देशी रियासतों को पाकिस्तान में मिलाने की जिन्ना की योजना को असफल कर दिया ।

Answers

Answered by jim69
0

Answer:

means can you explain me please

Answered by shishir303
0

राजस्थान की मेवाड़ रियासत के राजा महाराणा भूपाल सिंह ने देशी रियासतों को पाकिस्तान में मिलाने की जिन्ना की योजना को विफल कर दिया था।

उस समय जब सरदार पटेल देसी रियासतों के शासकों को भारत में विलय के लिए प्रेरित कर रहे थे। तब भोपाल का नवाब जिन्ना के बहकावे में आकर राजस्थान के कुछ रियासतों के राजाओं को अपनी ओर मिला कर पाकिस्तान में विलय करने की योजना बना रहा था। लेकिन भोपाल रियासत और पाकिस्तान के बीच मेवाड़ की बड़ी रियासत थी। मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह पक्के देशभक्त थे। उन्होंने उसी समय भारत में विलय होने का निश्चय कर लिया और अन्य देशी रियासतों को भी भारत में विलय के लिए प्रेरित किया, जिससे जिन्ना की योजना विफल हो गई।

Similar questions