Hindi, asked by paramjeetsinghdelhi8, 5 months ago

प्रश्न 9.सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर अपने विचार 80 से
100 शब्दों में लिखिए। (5)​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

किसानों को प्रदर्शन करते हुए महीना भर से अधिक हो चुका है, केंद्र सरकार से जारी बातचीत में उन्हें अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है, पर उन्हें विश्वास है कि जीत उन्हीं की होगी.

किसानों की प्रमुख माँग अब यह है कि 'सरकार उन्हें बताये कि वो तीनों कृषि क़ानूनों को कैसे रद्द करने वाली है.' किसान संगठन चाहते हैं कि तीनों क़ानून वापस लिये जायें. इन क़ानूनों को किसान 'काले क़ानून' कह रहे हैं.

अपनी माँगों को लेकर किसान संगठन दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. दिसंबर-जनवरी की ठण्ड में, जब न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री तक जा रहा है, जो खुले में शून्य से भी ज़्यादा ठण्डा महसूस होता है, ऐसी परिस्थिति में किसानों ने दिल्ली की सीमा पर एक 'टेंट सिटी' बना ली है.

इस 'टेंट सिटी' (सिंघु बॉर्डर) में जैसे-जैसे रात गहराती है, तापमान तेज़ी से गिरता है, मगर अलाव और प्रदर्शन में शामिल लोगों की गर्मजोशी इसके असर को महसूस नहीं होने देती.

Explanation:

add me as brainliest

Similar questions