Hindi, asked by farookkhan4422, 11 months ago

प्रश्न 98, 'बाणभट्ट की आत्मकथा' किस विधा की रचना है?
OImp• (2014,
(20
अथवा 'बाणभट्ट की आत्मकथा है
(क) उपन्यास
(ख) कहानी
(ग) जीवनी
(घ) आत्मकथाBal Bhatt Ki Atmakatha kis Vidha ki Rachna ​

Answers

Answered by nikitaraj8082
4

Explanation:

बाणभटृ की आत्मकथा उपन्यास विधा की रचना है

Answered by shishir303
5

‘बाणभट्ट की आत्मकथा’ ‘उपन्यास’ विधा की रचना है।

यूँ तो जिस व्यक्ति की आत्मकथा होती है. वह स्वयं ही लिखता है, लेकिन यह उपन्यास आचार्य हजारी प्रसाद द्वारा रचित किया गया है। इस उपन्यास का प्रकाशन सन 1946 में किया गया था। इस उपन्यास के तीन प्रमुख पात्र हैं, वाण भट्ट. भट्टनी और निपुणिका।  इस उपन्यास में लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी जी ने भारत के प्राचीन काल के कवि बाणभट्ट के जीवन को विभिन्न चरणों को पिरोकर एक कथावस्तु तैयार की है और उसे उपन्यास की शैली में लिखकर कर पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया है।

Similar questions