प्रश्न १५ -अं,अ: किस प्रकार के वर्ण हैं?
आयोगवाह
अनुसार
अनुनासिक
Other:
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ आयोगवाह
स्पष्टीकरण ⦂
‘अं’ और ‘अः’ अयोगवाह वर्ण हैं। अयोगवाह वर्ण वे वर्ण होते हैं, जिनमें स्वर एवं व्यंजन के दोनों गुण पाए जाते हैं। चौराहा में स्वर एवं व्यंजन दोनों के गुण पाए जाते हैंस क्योंकि ये अनुस्वार एवं विसर्ग दोनों होते हैं।
हिंदी वर्णमाला में दो अयोगवाह होते हैं। अयोगवाह का उच्चारण बिना किसी दूसरे वर्ण की सहायता से नहीं किया जाता और व्यंजन ही ऐसे वर्ण होते हैं जो बिना किसी दूसरे वर्ण की सहायता उच्चारित नही किये जा सकते हैं। इस कारण अयोगवाह में व्यंजन का गुण अधिक पाया जाता है, स्वर का गुण पूर्ण रूप से नहीं पाया जाता। लेकिन स्वर के साथ वर्गीकृत किए जाते हैं, क्योंकि ना तो पूरी तरह व्यंजन हैं और ना ही पूरी तरह स्वर।
Similar questions