Hindi, asked by lekharane26, 3 months ago

प्रश्न-अ) मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग

२) धूम मचाना-

Answers

Answered by itzheartkiller48
4

Answer:

धूम मचाना- जगह-जगह चर्चा होना; प्रसिद्ध होना।

लड़के दिनभर गलियों में धूम मचाते रहते हैं ।

Explanation:

plz mark me as brainliest

Answered by soniatiwari214
2

उत्तर:

धूम मचाना मुहावरे का अर्थ : शोर मचाना, गुल करना, हंगामा करना, प्रसिद्ध होना, हर जगह चर्चित होना, चर्चा का विषय बनना आदि।

वाक्य प्रयोग: राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने धूम मचा दी

अथवा

बच्चे गर्मी की दोपहरी में गलियों में धूम मचाते फिरते हैं।

व्याख्या:

  • मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है। जिसका अर्थ होता है वह वाक्य जो अपने मुख्य अर्थ को छोड़कर अन्य किसी दूसरे अर्थ के लिए रूढ़ हो जाता है। मुहावरों का प्रयोग अधिकतर बोलचाल की बोली में होता है। इनके प्रयोग से वाक्य अधिक आकर्षक बनते हैं।
  • कुछ अन्य प्रसिद्ध मुहावरे हैं अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना, अक्ल पर पत्थर पड़ जाना, कंगाली में आटा गीला होना, आंखों का तारा होना, अंधे की लकड़ी होना, अपने पैरों पर खड़ा होना, ईद का चांद होना आदि।

#SPJ2

Similar questions