Hindi, asked by Lakhwanivicky84, 2 months ago


प्रश्न-२ (अ) निम्नलिखित चित्र के आधार पर दस से बारह वाक्य लिखिए।

प्रस्तावना - मेरा परिवार - परिवार के सदस्यों का सामान्य परिचय - आदर्शो पे चलना - सुखी एवं
समृद्ध परिवार - उपसंहार​

Answers

Answered by rehanjaffer555
0

Explanation:

एक छत के नीचे जहां व्यक्तियों का समुह निवास करता है, तथा उनके मध्य खून का संबंध होता है उसे परिवार की संज्ञा से संदर्भित करते हैं। इसके अतिरिक्त शादी का तथा गोंद लेने पर भी यह परिवार के संज्ञा में शामिल हो जाते हैं। मूल तथा संयुक्त यह परिवार के स्वरूप हैं। छोटे परिवार को एकल परिवार या मूल परिवार कहते हैं, इसमें दम्पत्ति के साथ उनके दो बच्चे परिवार के रूप में निवास करते हैं। इसके विपरीत बड़ा परिवार जिसे संयुक्त परिवार के नाम से भी जाना जाता है, इसमें एक पीड़ी से अधिक लोग निवास करते हैं, जैसे दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-चाची आदि

Similar questions