Hindi, asked by 785prachik, 5 months ago

प्रश्न- १ : (अ) निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के
खोया हुआ आदमी इतना खोया था, इतना खोया था कि
उसकी पूरी स्मृति का लोप हो चुका था । उसके ज़हन से
उसका नाम और पता पूरी तरह खो चुके थे। न उसे अपनी
जाति पता थी, न अपना धर्म । लेकिन अपने खोएपन में भी
उसमें परिचित जैसा कुछ था, जो उसे अपना-सा बना रहा था
। लिहाज़ा जब उसे गाँव के अन्य लोगों के पास ले जाया गया
तो उसे देखते ही सभी एक स्वर में बोल उठे, " अरे, यह
खोया हुआ आदमी तो बेहद अपना- सा लग रहा है। " उन्होंने
उसे अपनी ही गाँव में रख लेने का फैसला किया।वह आदमी
भी उस गाँव में रहने के लिए तैयार हो गया।
२) निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखे
(2)
1.लिहाज़ा-
।.स्मृति-
३)स्वमत अभिव्यक्ति

(2)
'परिवर्तन संसार का नियम है ' क्या आप इस कथन से
सहमत है ? अपने विचार लिखें।​

Answers

Answered by pv9578048
0

लिहाज= परवाह

स्मृति=ध्यान

(२) हाँ

Similar questions