Hindi, asked by rrahulsingh053, 3 months ago

प्रश्न १ (अ)-दत्तक ग्रहण क्या है? एक वैध दत्तक ग्रहण के लिए आवश्यक
शर्ते क्या हैं?
1
vol​

Answers

Answered by gajwndersaini21
1

Answer:

दत्तक ग्रहण, अनाथ, परित्यक्त और अभ्यर्पित बालकों के लिए कुटंब के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए इस अधिनियम के उपबंधों और उसके अधीन बनाए गए नियमों तथा प्राधिकरण द्वारा विरचित दत्तक ग्रहण विनियमों के अनुसार किया जाएगा।

(2) एक नातेदार से दूसरे नातेदार द्वारा किसी बालक का दत्तक ग्रहण धर्म को विचार में लाए बिना, इस अधिनियम के उपबंधों और प्राधिकरण द्वारा विरचित दत्तक ग्रहण विनियमों के अनुसार किया जा सकता है।

(3) इस अधिनियम की कोई बात हिन्दू दत्तक तथा भरण-पोषण अधिनियम, 1956 के उपबंधों के अनुसार किए गए बालकों के दत्तकग्रहण को लागू नहीं होगी।

(4) सभी अंतरदेशीय दत्तक ग्रहण, केवल इस अधिनियम के उपबंधों और प्राधिकरण द्वारा विरचित दत्तक ग्रहण विनियमों के अनुसार ही किए जाएंगे।

(5) कोई व्यक्ति, जो न्यायालय के विधिमान्य आदेश के बिना देश में ले जाता है या भेजता है या किसी दूसरे देश में अन्य व्यक्ति को अभिरक्षा को अंतरित करने के किसी इंतजाम में भाग लेता है, धारा 80 होगा।

Similar questions