प्रश्न ३. आ निम्नलिखित पठित पद्यांश पढ़कर दी गई सुचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए।
)
(04)
अनिल स्पर्श से पुलकित तृण दल,
बहती सीमाहीन
श्लश्ण संगीत सात-सी
हरह धन- मर्म ।
फूलों की ज्वालाएं
माखे करती शीतल
मुकुल अधर मधु पीते
तितली उइती.
दूर, कहीं पल्लव छाया में
राक-रक गाती थन प्रिय कोयल ।
१. संजाल पूर्ण कीजिए।
1. कलियों का रस पीते है.
(01)
(01)
ii. उत्तर लिखिए।
६. कौन रुक-रुक कर गा रही है?
२. रंग-बिरंगे फूल आँखों को क्या प्रधान करते है ?
२. "निसर्ग हमारे मित्र विषय पर अपने विचार लिखिए।
(02)
Answers
Answered by
0
- रुक-रुक कर थन प्रिय कोयल गा रही है।
- रंग-बिरंगे फूल आँखों को शीतल प्रधान करते है।
- प्रकृति हमारा सबसे बड़ा मित्र है क्योंकि हम इस ग्रह पृथ्वी पर रहते हैं और इसके सभी क्षेत्रों में प्रकृति का सौंदर्य देखने को मिलता है। प्रकृति से ही हमें पीने को पानी, शुद्ध-हवा, जीव-जंतु, पेड़-पौधे, अच्छा भोजन और रहने को घर मिलता है जिससे मनुष्य एक बेहतर और अच्छा जीवन व्यतीत कर पाता है। पृथ्वी के हर एक मनुष्य को पारिस्थितिकी संतुलन को बिगाड़े बिना इस सुंदर प्रकृति का आनंद उठानाचाहिए। पर्यावरण और प्रकृति के विनाश को रोकने के लिए हमें इसे स्वच्छ रखना होगा। प्रकृति ईश्वर द्वारा प्रदान किया गया एक अद्भुत उपहार है। प्रकृति इतनी सुंदर है कि इसमें ऐसे ही कई महत्वपूर्ण शक्ति सम्मिलित है जो हमें खुशी और स्वस्थ जीवन प्रदान करता है।
Similar questions
Geography,
1 month ago
Science,
1 month ago
Social Sciences,
3 months ago
India Languages,
10 months ago
English,
10 months ago