Geography, asked by dongarwarsavi, 10 months ago

प्रश्न) आंतरिक प्रक्रिया जैसे द्रुत भू–हालचलो का परिणाम क्या होता है?​

Answers

Answered by atikshghuge
1

Answer:

द्रुत हलचलें:

पृथ्वी के आंतरिक भाग में कई बार अचानक बड़ी मात्रा में ऊर्जा का उत्सर्जन होता है । इन हलचलों की गति तीव्र होने के कारण उन हलचलों को द्रुत भू हलचलें कहते हैं । ये हलचलें विनाशकरी होती हैं । ये हलचलें उर्ध्व अर्थात पृथ्वी की त्रिज्या दिशा में होती हैं । हम इनका प्रभाव सीमित प्रदेश पर भूकंप और ज्वालामुखी के रूप में देखते हैं ।

(1) भूकंप:

भूपृष्ठ के नीचे होने वाली हलचलों के कारण भूपटल पर भारी दबाव निर्माण होता रहता है । यह दबाव विशिष्ट सीमा से अधिक उत्पन्न होने पर वहाँ की ऊर्जा का उत्सर्जन होता है । इन ऊर्जा तरंगों के कारण भूपृष्ठ पर कंपन उत्पन्न होता है । उसे हम भूकंप कहते हैं ।

भूपट्टिकाओं में हलचल होने, उनके खिसकने, उनका एक-दूसरे से टकराने अथवा एक-दूसरे के नीचे चले जाने से, ज्वालामुखी का उद्गार होने, भूपृष्ठ की आंतरिक चट्टानों का भ्रंश होने जैसे कारणों से भूकंप होता है ।

Hope it helps you

Pls mark me brainliest

Similar questions