Hindi, asked by 23aayushi12goyal2008, 3 months ago

प्रश्न - आपको छुट्टियों में किसके घर जाना अच्छा लगता है? वहां की दिनचर्या अलग कैसे होती है? लिखिए।











उत्तर - मुझे छुट्टियों में अपनी छोटी बुआ जी के घर जाना
अच्छा लगता है। वहाॅं मेरी दो बहन रहती है मुझे उसके
साथ में हँसना-खेलना बहुत पसंद है। और हम काम में
एक दूसरे की मदद करते है और वहां पर मैं और मेरी
बहन साथ में हारमोनियम बजाते है। वहाँ की दिनचर्या
में ज्यादा तो नहीं पर थोड़ा फर्क आता है। अपने घर
पर हमें हमारी माँ जलदी जगा देती है पर वहाँ हम
जब चाहें उठ सकते हैं। यहाँ पर में जल्दी नहाकर काम
करते है पर वहाँ जागकर १५
मिनट बाद हमें दूध मिलता में और
फिर मंजन करके नाश्ता करते हैं फिर आधे घंटे
बाद नहाते हैं। फिर काम करते हैं फिर सो जाते हैं जबकि
अपने घर पर मुझे बिल्कुल नींद नहीं आती फिर हम
बाहर खेलने और साइकल चलाने जाते हैं और ७ बजे घर
लौटकर टीवी देखते हैं और ९ बजे कमरे में जाकर १० बजे तक
जो चाहे करते है और फिर सो जाते है।​

Answers

Answered by neeturajsingh
1

Answer:

आपने तो उत्तर भी लिख दिया तो फिर प्रश्न का क्या करें

Similar questions