प्रश्न-अभ्यास
1. लेखक के अनुसार जीवन में 'सुख' से क्या अभिप्राय है?
Answers
Answered by
1
Answer:
A very very good morning
here is your correct answer
पाठ उपभोक्तावाद की संस्कृति द्वारा
लेखक के अनुसार जीवन में सुख का
मतलब केवल उपभोग
करना ही" सुख " नहीं है लेकिन आज
के समय में लोग केवल उपभोग के
साधनों को प्राप्त करने कोई सुख मानते हैं
उन्हें लगता है कि अगर हमने साधनों का उपभोग करेंगे तो सुख प्राप्त हो जाएगा
लेकिन लेखक ने इसे गलत सिद्ध किया
लेखक के अनुसार सुख का तात्पर्य है कि
विभिन्न प्रकार के मानसिक सामाजिक
शारीरिक तथा संतुष्टि की सुख कहलाता है
Explanation:
mark as brainlist
follow me eflanita1986
Answered by
2
Answer:
लेखक के अनुसार, जीवन में 'सुख' का अभिप्राय केवल उपभोग-सुख नहीं है। परन्तु आजकल लोग केवल उपभोग के साधनों को भोगने को ही 'सुख' कहने लगे है। विभिन्न प्रकार के मानसिक, शारीरिक तथा सूक्ष्म आराम भी 'सुख' कहलाते हैं।
Similar questions