प्रश्न-अभ्यास
1. 'पद-परिचय' किसे कहते हैं ?
2. संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के पद-परिचय में कौन-कौन सी व्याकरणिक इकाइयों का परिचय देना वांछित होता है ?
3. निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त काले शब्दों का पद-परिचय दीजिए-
(1) वहाँ कोई व्यक्ति आया है।
(2) बागों में सुंदर फूल खिले हैं।
(3) मुझे कोई मित्र न मिला।
(4) राम ने श्याम को बुरी तरह मारा।
(5) रमेश आठवीं कक्षा में पढ़ता है।
(6) विद्वान लोग सदैव समय का सदुपयोग करते हैं।
4. शब्द और पद का अंतर बताइए।
# no spamming
Answers
Answered by
1
Answer:
ans 1:-वाक्य में प्रयुक्त शब्द को पद कहा जाता है वाक्य में प्रयुक्त शब्दों में संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया विशेषण , संबंधबोधक आदि अनेक शब्द होते हैं। पद परिचय में यह बताना होता है कि इस वाक्य में व्याकरण की दृष्टि से क्या-क्या प्रयोग हुआ है।
ans 2:-पद-परिचय को समझने से पहले शब्द और पद का भेद समझना आवश्यक है।
शब्द- वर्णों के सार्थक मेल को शब्द कहते हैं।
शब्द भाषा की स्वतंत्र इकाई होते हैं जिनका अर्थ होता है।
पद – जब कोई शब्द व्याकरण के नियमों के अनुसार प्रयुक्त हो जाता है तब उसे पद कहते हैं।
उदाहरण-राम, पत्र, पढ़ना – शब्द हैं।
राम पत्र पढ़ता है।
राम ने पत्र पढ़ा-इन दोनों वाक्यों में अलग-अलग ढंग से प्रयुक्त होकर राम, पत्र और पढ़ता है पद बन गए हैं।
पद-परिचय- वाक्य में प्रयुक्त पदों का विस्तृत व्याकरणिक परिचय देना ही पद-परिचय कहलाता है/
Similar questions
Chemistry,
3 months ago
English,
3 months ago
Social Sciences,
7 months ago
Social Sciences,
7 months ago
Math,
11 months ago
Math,
11 months ago
Math,
11 months ago