Hindi, asked by akarvind24, 1 day ago

प्रश्न-अभ्यास
पाठ से
1. रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या करना चाहिए?
2 खून को 'भानुमती का पिटारा' क्यों कहा जाता है? 3. एनीमिया से बचने के लिए हमें क्या-क्या खाना चाहिए?
4. पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है?
5. रक्त के सफ़ेद कणों को 'वीर सिपाही' क्यों कहा गया है?
6. ब्लड-बैंक में रक्तदान से क्या लाभ है?

Answers

Answered by iloveindia243001
5

1 = रक्त के बहाव को रोकने के लिए चोट के स्थान पर कसकर एक साफ कपड़ा बाँध देना चाहिए, दबाव पड़ने से रक्त का बहाव कम हो जाता है।

2 = ख़ून को भानुमती का पिटारा कहा जाता है क्योंकि स़ूक्षमदर्शी द्वारा देखें तो पता चलता है की इस में दो भाग होते हैं। एक भाग है प्लाज़्मा और द़ूसरा वह जिसमें छोटे-बड़े कई तरह के कण होते है।

3 = एनैमिया से बचने के लिए हमें पोष्टिक आहार जैसे हरी सब्जी, फल, दूध, अंडा और गोश्त में ये तत्व उपयुक्त मात्रा में होते हैं।

4 = पेट में कीडें दूषित जल और खाद्य पदार्थों द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं। इनसे बचने के लिए हमें भोजन करने से पूर्व अच्छी तरह से हाथ धो ले और साफ पानी ही पिएँ।

5 = रक्त के सफेद कणों को ‘वीर सपाही’ कहा जाता है क्योंकि जब रोगाऩू शरीर पर धावा बोलने की कोशिश करते है तो सफेद कण उनसे डटकर मुकाबला करते हैं और रोगाणुओ को भीतर धर नही करने देते हैं।

6 = ब्लड-बैंक में रक्तदान के लाभ यह है कि वहाँ रक्त का भंडारा सुरक्षित रहता है। बडे़-बडे़ अस्पतालों में ब्लड बैंक बने हुए हैं जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचने में किया जाता हैं।

Similar questions