प्रश्न :
अपने मित्र के जन्मदिन पर मित्र को बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
No copy paste allowed..!!
Or will be reported...!!
Answers
Answer:
27, प्रताप नगर,
आगरा (उ॰ प्र॰)
दिनांक : 20.09.2015
मित्रवर सतीश,
सप्रेम नमस्ते ।
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।
तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।
पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,
तुम्हारा अभिन्न मित्र
विनोद
Explanation:
मेरे प्रिय मित्र
मैं तुम्हें यह पत्र इसलिए लिख रही हूं क्योंकि आज तुम्हारा जन्मदिन है सबसे पहले तो मैं तुम्हारा जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं और मैं तुम्हारे जन्मदिन पत्र के साथ तुम्हें एक तोहफा भी भेज रही हूं तुम मुझसे खोल कर देखो यह वही तो कहा है जो तुम्हें पसंद आया था जब हम लोग बाजार गए थे तो तुमने एक दुकान में से पसंद किया था लेकिन तब तुम्हारे पास पैसे नहीं थे इसलिए तुमने नहीं लिया इसलिए मैंने तुम्हें यह तोहफे में दिया है तुम्हें कैसा लगा यह मुझे लिखकर बताना और फिर एक बार जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां और अगर मुझे वक्त मिला तो मैं तुम्हारे जन्मदिन में जरूर आऊंगी और अगर नहीं आ सकती तो उसकी भी मुझे माफ कर देना तुम्हारी प्रिय मित्र