*प्रश्न* बेला और साहिल का पांचवी रिजल्ट आ गया दोनों छठवीं में आ गए इस पर दोनों बहुत दुखी है इससे संभावित पटकथा का एक दृश्य तैयार करें।
plss help
Answers
बेला और साहिल का पांचवी रिजल्ट आ गया दोनों छठवीं में आ गए इस पर दोनों बहुत दुखी है इससे संभावित पटकथा का एक दृश्य तैयार करें।
बेला और साहिल दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे | वह एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे | दोनों एक साथ स्कूल जाते थे | एक साथ कक्षा में बैठते थे | दोनों का जब पांचवी कक्षा का परिणाम आया , दोनों अच्छे नम्बरों से पास होकर छठवीं में आ गए |
छठवीं कक्षा में आ गए क बाद भी वह दुखी थे | वह दुखी इस बात से थे कि , उन्हें अब अलग होना पड़ रहा था | इसलिए दोनों बहुत दुखी थे | बेला छठवीं कक्षा के लिए राजकीय कन्या पाठशाला में पढ़ेगी। साहिल को उनके घरवाले अजमेर भेज रहे थे | साहिल को घर से घर से दूर , होस्टल में अकेला रहना पड़ेगा।
दोनों को अलग होने का दुःख हो रहा था , दोनों सोच रहे थे कि अब किसके साथ खेलेंगे ? वह अपनी आँखों के आँसू छिपाने की कोशिश की। दोनों की दोस्ती उतनी सख्त थी।