Hindi, asked by kamalkumarmehra3, 4 months ago

प्रश्न -१ भाषा,वर्ण ,लिपि और व्याकरण की परिभाषा लिखें।​

Answers

Answered by mrashokpandey
2

Answer:

please mark my answer brainliest!

Explanation:

भाषा: भाषा वह साधन , जिसके द्वारा हम अपने विचारों को बोलकर या लिखकर,प्रकट करते हैं तथा दूसरे के विचारों को सुनकर या पढ़कर समझते हैं, उसे भाषा कहते हैं।

वर्ण: भाषा की वह छोटी से छोटी इकाई जिसके और टुकड़े न किए जा सकते,वर्ण कहलाती हैं।

लिपि: किसी भी भाषा के लिखने की विधि या ढंग को उस भाषा की लिपि कहा जाता हैं।

व्याकरण: वह शास्त्र ,जिसके द्वारा हमें भाषा को शुद्ध रूप से पढ़ने,लिखने,और सीखने के नियमों का बोध हो ,उसे व्याकरण कहते हैं।

Similar questions