Biology, asked by anushaka939, 4 months ago

प्रश्न - चार-R से कचरा प्रबंधन को समझाइए।​

Answers

Answered by Heroicheist
1

Explanation:

जनसंख्या वृद्धि और प्रचंड उपभोक्तावाद के कारण प्राकृतिक संसाधनों का दोहन अपने चरम पर है। और हमारे सामने पर्यावरण को बचाए रखने का महत्वपूर्ण दायित्व है। जब पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर एकजुट हो रही हो तब एक मनुष्य और समाज के रूप में हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रकृति के साथ तारतम्यता बनाकर जीना है और उसी के मुताबिक अपनी जीनशैली को ढालना है।

कचरा प्रबंधन इस दिशा में उठाया गया बेहतरीन कदम साबित हो रहा है। कचरा निस्तारण, रीसायक्लिंग, कचरे से ऊर्जा उत्पादन इन सभी को कचरा प्रबंधन या वेस्ट मैनेजमेंट कहा जाता है। रीसायक्लिंग से कई उपभोक्ता वस्तुएं बाजार में दोबारा उपलब्ध हो जाती है जो कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन में कमी ला रही है। एल्युमिनियम, तांबा, स्टील, कांच, कागज और कई प्रकार के प्लास्टिकों की रीयासक्लिंग की जा सकती है। धातुओं की रीसायक्लिंग करने से मांग के अनुरूप कई वस्तुएं बाजार में उपलब्ध हो जाती है और खनन में कमी आती है।

कागज को रीसायकल कर कम से कम उतने और पेड़ों को तो कटने से रोका जा सकता है। वहीं कचरा निस्तारण में घरों से निकले आर्गेनिक कचरे को बायो कंपोस्ट और मीथेन गैस में बदल कर लोगों द्वारा उपयोग किए गए खाद्य पदार्थों का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। मीथेन गैस जहां ऊर्जा का बेहतरीन स्रोत है वहीं जैविक खाद मिट्टी की ऊर्वरता को स्वाभाविक रूप से बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। यह किसानों की कृत्रिम खाद पर निर्भरता को भी कम करती है। जैविक खाद से बने उत्पादों की बाज़ार में अच्छी खासी कीमत मिलती है।

सस्टेनेबल विकास : कचरा प्रबंधन को सस्टेनेबल विकास का महत्वपूर्ण अवयव माना जाता है। सस्टेनेबल विकास का तात्पर्य पर्यावरण फ्रेंडली और दीर्घकालीन विकास से है। कचरा प्रबंधन के उपभोग और पुन: उपभोग से एक चक्र बनता है जो प्राकृतिक संसाधनों पर हमारी निर्भरता को कुछ हद तक कम करता है और उनके दोहन में कमी लाता है। इसलिए इन दिनों सस्टेनेबल विकास की योजना बनाते समय कचरा प्रबंधन पर बहुत जोर दिया जाता है।

केस अध्ययन : कचरा प्रबंधन ने बदली शहर की फिज़ा

ऐसी ही एक प्रणाली राजस्थान के मध्यप्रदेश सीमा से सटे जिले प्रतापगढ़ में अपनाई गई है। यहां एक कचरा वाहन शुरू किया गया है जो कस्बे के प्रत्येक घर से कचरा इकट्‍ठा करने के लिए दिन के अलग-अलग समय में शहर की अलग-अलग कॉलोनियों में घूमता है। इस कार्य का प्रबंधन देखने वाले एनजीओ सृजन सेवा संस्था की श्वेता व्यास बताती हैं कि इस वाहन से इकट्‍ठा किया गया कचरा शहर से कुछ दूर स्थित एक प्लांट पर ले जाया जाता है।

कचरे को घरों से इकठ्ठा करते समय ही इस बात की सावधानी बरती जाती है कि निस्तारित करने योग्य गीला कचरा जैसे कि खाद्य अपशिष्ट अलग जगह पर और रीसायकल करने योग्य सूखे कचरे को अलग जगह पर इकट्‍ठा किया जाए।

नागरिकों को शुरू से इस बारे में सचेत करने के बाद यह अब लोगों की आदत में शुमार हो चुका है और कचरे को घर के स्तर पर ही अलग-अलग श्रेणियों में इकट्‍ठा किया जाता है। इससे व्यापक स्तर पर कचरे को पृथक करने की लागत को बचती है। गीले कचरे से बायो कंपोस्ट बनाया जाता है। इस पूरी मुहिम में नगर परिषद भी संस्था को सहयोग कर रही है इसलिए बनाया गया जैविक खाद नगर परिषद को दे दिया जाता है।

नगर परिषद के अध्यक्ष कमलेश डोसी का कहना है कि इस जैविक खाद को नीलाम किया जाता है जिससे परिषद को अतिरिक्त आय भी होती है। और अपने नागरिकों को स्वच्छ शहर देने के दायित्व का हम निर्वाह कर पाते हैं। फिलहाल सूखे कचरे को जमीन में डंप किया जा रहा है, लेकिन इसे भी रीसायकल करने या बिजली बनाने जैसे उपायों पर विचार किया जा रहा है। इस प्रणाली को अपनाने के बाद से शहर में गंदगी से जनित रोग कम फैले और खाद्य अपशिष्ट पर पलने वाले आवारा पशुओं का घुमना भी कम हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचारबॉलीवुडलाइफ स्‍टाइलज्योतिषमहाभारत के किस्सेरामायण की कहानियांधर्म-संसाररोचक और रोमांचक

सभी देखें प्रचलित

दुनिया का सबसे ‘गंदा आदमी’ जो 65 साल से नहीं नहाया!

हमला मामले में विधायक सोमनाथ भारती को 2 साल कैद की सजा, AAP ने बताया 'अन्याय'

तेलंगाना में महिला हेल्थ वर्कर की वैक्सीन लेने के बाद मौत, 19 जनवरी को लगा था टीका

श्री बजरंग बाण का पाठ

श्री हनुमान चालीसा

जरूर पढ़ें

Kumbh Mela 2021 : हरिद्वार महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार ने जारी की SOP, इन नियमों का पालन होगा जरूरी

तेलंगाना में महिला हेल्थ वर्कर की वैक्सीन लेने के बाद मौत, 19 जनवरी को लगा था टीका

सृष्टि गोस्वामी बनीं उत्तराखंड की एक दिन की CM

दक्षिण अफ्रीका में हिंदू पुजारियों पर आरोप, कोरोना से मौत मामले में अंतिम संस्कार के लिए ऐंठ रहे मोटी रकम

हम इंसान इन बेजुबानों के प्रति और कितना क्रूर होना चाहते हैं!

सभी देखें नवीनतम

सिक्किम के नाकुला में चीनी सैनिकों से झड़प, क्या बोली भारतीय सेना...

राजपथ की तरह किसानों की ट्रैक्टर परेड में भी दिखेंगी झांकियां,सांस्कृतिक विरासत की होगी झलक

लॉकडाउन में अरबपतियों की संपत्ति 35% बढ़ी, गरीबों को पड़े खाने के लाले

बड़ी खबर, सिक्किम के नाकुला बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों की चीनी सेना से झड़प

बाल पुरस्कार विजेताओं से पीएम मोदी की वर्चुअल मुलाकात, कोरोना काल में आपके काम हैरान करने वाले...


Heroicheist: is it ok
Similar questions