प्रश्न १ : 'घर में रहिए ,सुरक्षित रहिए' विषय पर २०-२५ लाइन में अनुच्छेद लिखिए
Answers
उत्तर.
देश को 'कोरोना'-मुक्त करें।
है यह खतरनाक महामारी,
इसे भगाना सबकी जिम्मेवारी।।
पहले घर को करें सुरक्षित,
इसमें छिपा है सबका हित।
बाहर कभी न होंगे भयभीत,
'कोरोना' पड़ जाएगा चित्त।।
इक्कीस दिन का गृह प्रवास,
परिवार के साथ रहें सोल्लास।
होने न दें तन-मन को उदास,
'कोरोना' गिनेगा अंतिम सांस।।
गृह प्रवास को समझें न सजा,
सपरिवार साथ रहकर लें मजा।
विशेषज्ञों के निर्देशों का करें पालन,
न आएगा 'कोरोना'आपका आंगन।।
अपनों से दूरियां,है कुछ मजबूरियां,
दूर रहकर बांटे अपनों से खुशियां।
'कोरोना'को हमें पराजित करना है,
आपस की खुशियां सदा रखना है।।
अपनों के लिए हैं हम दूर,
समझें न कभी इसे मजबूर
अपनों के प्रेम सदा साथ रहेगा,
'कोरोना'जब हमसे दूर भागेगा।।
देश को 'कोरोना'-मुक्त करें।
है यह खतरनाक महामारी,
इसे भगाना सबकी जिम्मेवारी।।
पहले घर को करें सुरक्षित,
इसमें छिपा है सबका हित।
बाहर कभी न होंगे भयभीत,
'कोरोना' पड़ जाएगा चित्त।।
इक्कीस दिन का गृह प्रवास,
परिवार के साथ रहें सोल्लास।
होने न दें तन-मन को उदास,
'कोरोना' गिनेगा अंतिम सांस।।
गृह प्रवास को समझें न सजा,
सपरिवार साथ रहकर लें मजा।
विशेषज्ञों के निर्देशों का करें पालन,
न आएगा 'कोरोना'आपका आंगन।।
अपनों से दूरियां,है कुछ मजबूरियां,
दूर रहकर बांटे अपनों से खुशियां।
'कोरोना'को हमें पराजित करना है,
आपस की खुशियां सदा रखना है।।
अपनों के लिए हैं हम दूर,
समझें न कभी इसे मजबूर
अपनों के प्रेम सदा साथ रहेगा,
'कोरोना'जब हमसे दूर भागेगा।।
you're answer