प्रश्न:- हमे किस रिस को पहचानीये की आवश्यकता हे? B विज्ञान हमे क्या सिखा है? 9 पदयार) का विषय क्या है ? 8 मानवता की सबसे बड़ी शान क्या है? ॐ धर्म और विज्ञान की बजना किससे की गयी है,
Answers
B) विज्ञान की सहायता से मानव ने प्रकृति की अनेक शक्तियों को नियन्त्रित करके अपना दास बना लिया है । इसने मानव-जीवन को बड़ा सुगम और आरामदेह बना दिया है । वे कार्य जो सैकड़ों मनुष्य महीनों में आसानी से नहीं कर पाते थे, आज अकेला मनुष्य मिनटो में कर डालता है ।
9)प्यार या प्रेम एक एहसास है। जो दिमाग से नहीं दिल से होता है प्यार अनेक भावनाओं जिनमें अलग अलग विचारो का समावेश होता है!,प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है। ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करती है। ... ऐसे प्यार को लोग जनम जनमो तक याद रखेंगे।
8) मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है, जिसमें न कोई हिंदू न कोई मुस्लिम,लेकिन आज लोग मानवता भूल कर एक दूसरे के खून के दुश्मन बने हुए हैं। इसलिए लोगों को मानवता का रास्ता अपनाना चाहिए ताकि सभी का भला हो सके।