प्रश्न.
हरि आप हरो जन री भी।
द्रोपदी री लाज राखी, आप वढायो चीर।
भगत कारण रूप नरहरि, धर्यो आप सरी।
बूढ़तो गजराज राख्यो, काटी कुण्जर पीर।
दासी मीरों लाल गिरधर, हरी म्हारी भी।
(क) द्रौपदी कौन थी?
(i) राजा द्रुपद की कन्या
(ii) पाँच पाडवो की पत्नी थी
(iii) दृष्टयम्न की बहन
(iv) उपरोक्त सभी
(ख) मीरा 'हरि' के रूप में किसे संबोधित कर रही है?
(i) श्री कृष्ण को
(ii) श्याम को
(i) यशोदानन्दन को
(iv) उपरोक्त सभी को
(ग) उपर्युक्त काव्याश पे किस अलकार का प्रयोग है?
(i) यमक
(ii) अतिशयोक्ति
(iii) अनुप्रास
(घ) पारा किस पीड़ा से पक्ति चाहती है?
please answer this question
Answers
Answered by
1
(क) (iv) उपरोक्त सभी को
(ख) (iv) उपरोक्त सभी को
(ग) (iii) अनुप्रास
Similar questions