प्रश्न-(i) गिल्लू के प्रति महादेवी वर्मा जी की समता का वर्णन कीजिए।
Answers
Answer:
उत्तर- महादेवी वर्मा को पशु-पक्षियों से अध्यंत प्रेम था। उन्होंने एक छोटे से जीव, गिलहरी के बच्चे के प्राण बचाये थे। वह लेखिका से अत्यंत घुलमिल गया था। लेखिका को घर के अन्य पशु-पक्षियों से ज्यादा गिलहरी से लगाव था। उन्होंने उसकी पूरे दो साल तक देखभाल की थी। इस तरह हम कह सकते है कि गिल्लू के प्रति म मता अपार थी ।
उत्तर-(1) सोनपूही की लता के नीचे गिल्लू की समाधि बनी थी। इससे लेखिका के मन में विश्वास जन्म ले लिया था कि एक न एक
दिन गिल्लू इसी सोमजूही के पोले फूल के रूप में जन्म ले लेगा।
प्रश्न-(i) गिल्लू के प्रति महादेवी वर्मा जी की समता का वर्णमहादेवी वर्मा को पशु-पक्षियों से अध्यंत प्रेम था। उन्होंने एक छोटे से जीव, गिलहरी के बच्चे के प्राण बचाये थे। वह लेखिका से अत्यंत घुलमिल गया था। लेखिका को घर के अन्य पशु-पक्षियों से ज्यादा गिलहरी से लगाव था। उन्होंने उसकी पूरे दो साल तक देखभाल की थी