Hindi, asked by shrishti6263, 3 months ago

प्रश्न: (i) किसान खेत में क्या-क्या काम करता है?
(it) किसान बादल से प्यार क्यों करता है?
(it) 'पशु-धन ही हैं मेरे प्राण'-का क्या तात्पर्य है?
(iv) वह पंक्ति छाँटकर लिखिए जिससे पता चलता है कि किसान धोखेबाज़ी नहीं करता।​

Answers

Answered by Bharatthetopper
0

Answer:

i) किसान उन्हें कहा जाता है, जो खेती का काम करते हैं। इन्हें 'कृषक' और 'खेतिहर' के नाम से भी जाना जाता है। ये बाकी सभी लोगों के लिए खाद्य सामग्री का उत्पादन करते हैंं। इसमें विभिन्न फसलें उगाना, बागों में पौधे लगाना, मुर्गियों या इस तरह के अन्य पशुओं की देखभाल कर उन्हें बढ़ाना भी शामिल है।

ii) कवि कहते हैं कि बादल हरे-भरे सावन और किसान दोनों के साथी हैं, बादल के बरसने से धरती को पानी मिलता है। किसानों के प्राण फसलों में बसे होते हैं इसलिए बादलों द्वारा लाया गया जल अति महत्वपूर्ण है।

Similar questions