प्रश्न १. (इ) निम्नलिखित अपठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए । (४)
विभिन्न प्रमुख उद्योगपतियों की मौजूदगी में दिल्ली के इंदिरा गांधी
इनडोर स्टेडियम में जुलाई 2015 को भारत सरकार द्वारा डिजिटल
इंडिया अभियान की शुरुआत की गई। इसका लक्ष्य भारत को विश्व का
एक बेहतर नियंत्रित स्थान बनाना है। प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी द्वारा इस
प्रोजेक्ट को (एक लाख करोड़ रुपये) अनुमोदित किया गया है और 2019
तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम की सफलता ई-गवर्नेस के
साथ भारतीय लोगों की सेवा करने के श्री. नरेंद्र मोदी के सपने के सच होने
जैसा होगा। कागजी कार्यवाही को घटाने, कार्य कुशलता में सुधार और
समय की बचत के लिए इलेक्ट्रॉनिक सरकार की सेवा के साथ ये भारतीय
नागरिकों को सहज करने के लिए है। ये योजना वास्तव में तेज गति की
इंटरनेट सेवा के साथ दूर-दराज के गाँवों और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने में
खास तौर से भारत के ग्रामीण इलाकों में वृद्धि और विकास को सुनिश्चित
करेगी। इंटरनेट की पहुँच में आने के बाद डिजिटल इंडिया के नागरिक
अपने कौशल स्तर और ज्ञान में सुधार कर सकते हैं।
Answers
Answered by
0
Answer:
ymr-smfm-xfc fór sèx chàt n shów up
Similar questions
Psychology,
2 months ago
Chemistry,
2 months ago
Math,
4 months ago
History,
4 months ago
Math,
11 months ago