Hindi, asked by srisa999, 9 months ago

प्रश्न
(i) साहस का जीवन में क्या महत्त्व है ? स्पष्ट कीजिए।
(ii) किस प्रकार के साहस को ज्ञान की कमी के कारण प्रशंसनीय नहीं कहा जा सकता ? उदाहरण भी
दीजिए।
(i) किन गुणों के कारण कोई साहस सर्वोच्च कोटि का कहलाता है ?
(iv) सत्साहस के लिए सबसे आवश्यक गुण क्या है और क्यों ?
(v) सत्साहस के लिए अवसर की राह देखने की आवश्यकता क्यों नहीं होती ?​

Attachments:

Answers

Answered by borsenirmiti
4

Answer:

साहसी मनुष्य की पहली पहचान यह है कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं. जनमत की उपेक्षा करके जीने वाला व्यक्ति दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी उसी आदमी से मिलता है.

अड़ोस पड़ोस को देख कर चलना, यह साधारण जीव का काम है. क्रांति करने वाले लोग अपने उद्देश्य की तुलना ना तो पड़ोसी के उद्देश्य से करते हैं और ना अपनी चाल को पड़ोसी की चाल देखकर मद्धिम बनाते हैं.

Similar questions