Hindi, asked by snehasinharay, 22 hours ago

प्रश्न-(i) सोमजूही की लता के नीचे बनी गिल्लू की समाधि से लेखिका के मन में किस विश्वास का जन्म होता है?..

Answers

Answered by VenomArmy
38

Answer:

उत्तर-(1) सोनपूही की लता के नीचे गिल्लू की समाधि बनी थी। इससे लेखिका के मन में विश्वास जन्म ले लिया था कि एक न एक दिन गिल्लू इसी सोमजूही के पोले फूल के रूप में जन्म ले लेगा।

Answered by sinharay111
0

उत्तर-(1) सोनपूही की लता के नीचे गिल्लू की समाधि बनी थी। इससे लेखिका के मन में विश्वास जन्म ले लिया था कि एक न एक

दिन गिल्लू इसी सोमजूही के पोले फूल के रूप में जन्म ले लेगा।

प्रश्न-(i) गिल्लू के प्रति महादेवी वर्मा जी की समता का वर्णन कीजिए। उत्तर- (HI) महादेवी वर्मा को पशु-पक्षियों से अध्यंत प्रेम था। उन्होंने एक छोटे से जीव, गिलहरी के बच्चे के प्राण बचाये थे। वह लेखिका से अत्यंत घुलमिल गया था। लेखिका को घर के अन्य पशु-पक्षियों से ज्यादा गिलहरी से लगाव था। उन्होंने उसकी पूरे दो साल तक देखभाल की थी। इस तरह हम कह सकते है कि गिल्लू के प्रति म मता अपार थी ।

प्रश्न- (iv) भिल्लू के अन्तिम दिनों का वर्णन कीजिए । उत्तर- (V) गिलहरियों का जीवन लगभग दो वर्ष का होता है। जब गिल्लू के जीवन का अंत निकट आया, उस दिन उसने कुछ नहीं खाया और न ही वह बाहर गया। रात में उसकी यातना और अधिक बढ़ गई। असहनीय पीड़ा के कारण वह अपनी टोकरी के घर के झूले से उत्तर कर लेखिका के बिस्तर पर आया। यह अपने गोड पंजों से उनको यही उँगली पकड़कर हाथ से चिपक गया, जिसे धामकर बचपन को मरणासन्न अवस्था में पुनर्जीवित हुआ था। बचाने के सभी प्रयास विफल रहे और प्रभाव की

Similar questions