प्रश्न-(क) आंतरिक गुणों से क्या अभिप्राय है?
(ख) जीवन को सफल कैसे बनाया जा सकता है?
(ग) शिक्षा के महत्व को स्पष्ट कीजिए।
(घ) गुरु की आवश्यकता क्यों होती है?
(3) जीविकोपार्जन की शिक्षा से आप क्या समझते है?
(च) सच्चा जान मुक्ति का मार्ग कैसे है?
Answers
.आंतरिक प्रतिफल दर या इन्टरनल रेट ऑफ़ रिटर्न (IRR) का उपयोग पूँजी बजट में निवेश से हुए लाभ को नापने और उसकी तुलना करने में होता है (0/) इसको प्रतिफल की धन प्रवाह छूट दर भी कहते हैं या इसे सीधे शब्दों में प्रतिफल दर (ROR) कहते हैं। बचत और ऋण के सन्दर्भ में आइआइआर को प्रभावी ब्याज दर भी कहा जाता है। शब्द आंतरिक इस तथ्य को सन्दर्भित करता है कि इसकी गणना पर्यावरणीय कारकों को शामिल नहीं करती है (जैसे कि (ब्याज दर या महंगाई में बढोतरी).
आप चाहे जिस उम्र के हों, दुनिया में कहीं भी रहते हों या आपके करियर का चाहे कोई भी लक्ष्य हो, लेकिन लगभग हर किसी के जीवन का लक्ष्य बस अपने जीवन में खुश रहना और सफलता हासिल करना होता है। सफलता पाने या सफल होने का मतलब सिर्फ पैसे कमाना और अपनी एक पहचान बनाना बस नहीं होता। इसका मतलब तो अपने जुनून का पीछा करना, एक मकसद के साथ जीना और अपने आज में खुश रहना होता है।