प्रश्नः
(क)आज संत-साहित्य को उपयोगी क्यों माना गया है?
(ख) संत-शिरोमणि किसे माना गया है और क्यों?
(ग) कबीर के व्यक्तित्व एवं काव्य की क्या विशेषता थी?
(घ) सामान्य जनता कबीर की वाणी को मानने को क्यों बाध्य हो गई?
(ङ) अपने जीवन के माध्यम से कबीर ने किन समस्याओं का समाधान प्रस्तुत
किया? ( class 9 )
Answers
Answered by
25
क)आज संत साहित्य को इसलिए उपयोगी माना जाता है क्योंकि संतों के साहित्य में विचारों की भव्यता, हृदय की तन्मयता और धार्मिक उदारता है जो आज के सांप्रदायिक संकीर्णता के विषम वातावरण में अत्यंत उपयोगी है। ... कबीर के व्यक्तित्व की विशेषता थी सत्य का समर्थन, हृदय में अगाध विचार-सागर और वाणी में अभूतपूर्व शक्ति।
ख)answer given in attachment, there r 3 pics
ग)संत कबीर दास हिंदीसाहित्य के भक्ति काल के इकलौते ऐसे कवि हैं, जो आजीवन समाज और लोगों के बीच व्याप्त आडंबरों पर कुठाराघात करते रहे। वह कर्म प्रधान समाज के पैरोकार थे और इसकी झलक उनकी रचनाओं में साफ झलकती है। ... कबीर की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि उनकी प्रतिभा में अबाध गति और अदम्य प्रखरता।
घ)सामान्य जनता कबीर की वाणी को मानने को क्यों बाध्य हो गई? उत्तर: कबीर की वाणी में अभूतपूर्व शक्ति थी। वे सत्य, प्रेम, ईश्वर विश्वास, अहिंसा धर्मनिरपेक्षता और सहानुभूति का पाठ पढ़ा रहे थे।
ङ)अपने जीवन के माध्यम से कबीर ने किन समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया? उत्तर: कबीर ने अपने जीवन के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियाँ, धार्मिक कट्टरता मिथ्याचार, वाह्याडंबर, ढकोसलों के अलावा देश की धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक सभी समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया।
hey dear , please mark it is as a brainliest, if it helps u
Attachments:
Answered by
7
MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST ANSWER
Attachments:
Similar questions