प्रश्न ७ (क) बारहवीं के बाद कोर्स चुनने संबंधी सलाह देने का आग्रह करते हुए अपने बड़े भाई को पत्र
लिखिए |
अथवा
(ख) अपनी भूल के लिए क्षमा याचना करते हुए अपने पिताजी कोपत्र लिखिए
Answers
Answered by
3
Answer:
plz mark me as brainliest
Answered by
10
पत्र लेखन।
Explanation:
बारहवीं के बाद कोर्स चुनने संबंधी सलाह देने का आग्रह करते हुए अपने बड़े भाई को पत्र:
१०१, नीलाक्षी टॉवर,
रजनीनगर,
बी. के. मार्ग,
सांगली।
दिनांक: ९ अगस्त, २०२१
प्रिय भैया नरेश,
नमस्ते।
आप कैसे है भैया? मैं आशा करती हूँ कि आप स्वस्थ और कुशल होंगे।
आप जानते ही होंगे कि मैं कुछ ही दि पहले बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हूँ। अब कुछ ही दिनों में मुझे आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में एडमिशन लेना होगा।
इसी संदर्भ में मैं आपसे सलाह माँगना चाहती हूँ। भैया मैं तय नहीं कर पा रही कि अब मैं कौनसा कोर्स चुनूँ? वैसे तो मैं डॉक्टर बनना चाहती हूँ। लेकिन साथ ही मुझे इंजीनियरिंग में भी दिलचस्पी है।
आपने हमेशा मुझे पढ़ाई में उचित मार्गदर्शन दिया है। मुझे उम्मीद है कि इस बार भी आप मुझे उत्तम सलाह देंगे।
आपकी बहन,
नीरजा।
Similar questions