Sociology, asked by CorradinoPapa1448, 11 months ago

प्रश्न कुंडली कैसे देखी जाती है?

Answers

Answered by mohdarshadchaup5xi85
1

प्रश्न कुण्डली तात्कालिक समय के गोचर का नक्शा मात्र है। अचानक से बैठे बैठे मन में किसी इच्छा का जन्म हुआ, इस इच्छा की इच्छा का भविष्य क्या होगा. यह पूरी होगी या नहीं ? इस प्रकार की किसी भी समस्या का समाधान करने के लिये विशेष रूप से प्रश्न कुण्डली का प्रयोग किया जाता है। जिस समय किसी व्यक्ति के मन में कोई जिज्ञासा जागती है उसी समय को लेकर बनाई गई कुण्डली को प्रश्न कुण्डली का नाम दिया जाता है। प्रश्न कुण्डली को कार्यसिद्धि का नाम भी दिया जा सकता है। दैनिक जीवन में अनेक ऎसी घटनाएं होती है, जिन्हें जन्म कुण्डली से जानना संभव नहीं हो पाता है। इसका समाधान प्रश्न कुण्डली से किया जा सकता है।

प्रश्न कुण्डली की विशेषता

प्रश्न कुण्डली की यह विशेषता है कि इस कुण्डली के लिये जन्म समय की जानकारी होना आवश्यक नहीं है। इसके रहते जन्म समय में त्रुटियां या लग्न निर्धारण में कोई दुविधा नहीं होती है। इसलिये इसके लग्न का निर्धारण सरलता से हो जाता है। इसके अतिरिक्त इस में गोचर व दशा भी लगानी नहीं पडती है। सामान्यता: प्रश्न कुण्डली की आयु वार्षिक मानी गई है। प्रश्न कुण्डली में लग्न समय निश्चित होता है।

Hope this is helpful to you..

Mark me Brainliest Answer

Answered by Anonymous
1

प्रश्न कुण्डली तात्कालिक समय के गोचर का नक्शा मात्र है। अचानक से बैठे बैठे मन में किसी इच्छा का जन्म हुआ, इस इच्छा की इच्छा का भविष्य क्या होगा. यह पूरी होगी या नहीं ? इस प्रकार की किसी भी समस्या का समाधान करने के लिये विशेष रूप से प्रश्न कुण्डली का प्रयोग किया जाता है। जिस समय किसी व्यक्ति के मन में कोई जिज्ञासा जागती है उसी समय को लेकर बनाई गई कुण्डली को प्रश्न कुण्डली का नाम दिया जाता है। प्रश्न कुण्डली को कार्यसिद्धि का नाम भी दिया जा सकता है। दैनिक जीवन में अनेक ऎसी घटनाएं होती है, जिन्हें जन्म कुण्डली से जानना संभव नहीं हो पाता है। इसका समाधान प्रश्न कुण्डली से किया जा सकता है।

I hope this will help you

If helpful then please select my answer as brainliest answer

And also follow me ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Similar questions