Hindi, asked by missajali1992, 9 months ago

प्रश्न-
(क) हालदार साहब किस बात पर दुखी हो गए?
(ख) इस बार हालदार साहब ने कस्बे में न रुकने का फैसला क्यों किया?
(ग) हालदार साहब ने न चाहते हुए भी मूर्ति को क्यों देखा?
(घ) हालदार साहब ने अचानक जीप क्यों रुकवाई?
(ङ) हालदार साहब ने ऐसा क्या देखा जिसके कारण वे भावुक हो उठे?
(च) सिद्ध कीजिए कि हालदार साहब सच्चे देशभक्त थे।
(छ) मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा देखकर हालदार साहब के मन में क्या आया होगा?
(ज) हालदार साहब की आँखें क्यों भर आई?​

Answers

Answered by jhalakrajput894
6

Explanation:

हालदार साहब पहले मायूस क्यों हो गए थे?

उत्तर: हवलदार साहब मूर्ति पर सरकंडे के चश्मे को देखकर पहले मायूस हो गए थे। उन्हें लगा होगा कि लोगों में अपने नायकों के लिए जरा सी भी इज्जत नहीं बची है।

मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा क्या उम्मीद जगाता है?

उत्तर: सरकंडे का चश्मा यह उम्मीद जगाता है कि हम लाख उम्मीदें छोड़ दें लेकिन उम्मीद की किरण हमेशा बाकी रहती है। कोई न कोई कुछ अच्छा करने की जिम्मेदारी ले ही लेता है।

हालदार साहब इतनी बात पर भावुक क्यों हो उठे?

उत्तर: हवलदार साहब उस व्यक्ति के बारे में सोचकर भावुक हो उठे होंगे जिसने नेताजी को चश्मा लगाया होगा। वह नेताजी की कुर्बानी को याद कर के भावुक हो गए होंगे।

Answered by sachinarora0100
4

Answer:

haal daar sahab ne achanak jeep kayo rukvai?

Similar questions