Hindi, asked by bhumijnarendra, 1 month ago

प्रश्न:- क) हँसी एक शक्तिशाली दवा है, कैसे? (02) ख) मित्र, शत्रु, अनजान, निराश एवं बूढ़े आदि सभी मनुष्यों पर हँसी का प्रभाव होता है, कैसे? समझाएँ। (02) ग) हँसी अच्छे स्वस्थ्य का संवाद है, क्यों? (02) घ) हँसी किसकी सखी है? (01 ड) कारलाइल के अनुसार कौन बुरा नहीं होता है? (01) उससे पछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-​

Answers

Answered by aradhanachristian346
1

क) हंसी बेहतरीन दवा है । जब आप हंसते हैं तो आप कई बीमारियों से तेजी से ठीक हो जाते हैं और स्वस्थ जीवन का आनंद लेते हैं। हँसी आपको पूरी तरह से ठीक नहीं कर सकती है लेकिन यह निश्चित रूप से आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगी क्योंकि इससे आपका मन और दिल खुश रहेगा।

घ) हँसी भलाई की सखी हैl

ड) कारलाइल के अनुसार जो पूरे जी से हँसता है वह कभी बुरा नहीं होता हैl

Similar questions