Hindi, asked by Aditya12591, 9 months ago

प्रश्न का जवाब देवे एक बार एक मारवाड़ी सेठ ने अपने घर पर भोज रखा उसने अपने गाँव के 100 चुनिन्दा ब्यक्तियों को आमंत्रित किया । जिसमें ब्राह्मण , ठाकुर, वैश्य को बुलाया गया । सेठ ने सौ लोगों के हिसाब से कुल 100 पत्तल मंगवा कर रखी ब्राम्हणों ने देखा सेठ जी चालाक है इन्होने तो 100 पत्तल ही मंगाई हैं तो उन्होंने कहा की हम तो 1 पत्तल पर बैठेंगे और 1 पर खायेंगे । यानि हमें 2 पत्तल चाहिए ये बात ठाकुर साहब ने सुनी तो उन्होंने कहा हम कमजोर नहीं हैं हम 2 पत्तल पर बैठेंगे और 2 पर खायेंगे । हमें कुल 4 पत्तलें चाहिए उसके बाद वैश्यों ने सेठ की व्यबस्था चौपट होते हुए देखकर कहा की सेठ जी आप चिंतित न हों , हम एक पत्तल में 4 लोग खा लेंगे। फिर 100 मेहमान 100 पत्तल पर खाना खाते हैं कोई भी पत्तल बाकी नहीं बचती और न ही कोई मेहमान… अब आपको बताना ये है की सेठ की पार्टी में कितने ब्राम्हण कितने ठाकुर कितने वैश्य आये थे ।।

Answers

Answered by anandpincha
1

Answer:72-13-15 or 64-6-30

Explanation:

72/4 =18

13*4 =52

15*2 =30

100 100

64/4 =16

6*4 =24

30*2=60

100 100

Answered by amitnrw
5

given : एक मारवाड़ी सेठ ने अपने घर पर भोज रखा उसने अपने गाँव के 100 चुनिन्दा ब्यक्तियों को आमंत्रित किया । जिसमें ब्राह्मण , ठाकुर, वैश्य को बुलाया गया । सेठ ने सौ लोगों के हिसाब से कुल 100 पत्तल मंगवा कर रखी

to find : सेठ की पार्टी में कितने ब्राम्हण कितने ठाकुर कितने वैश्य आये थे

Explanation:

ब्राह्मण , B

ठाकुर T

वैश्य 100 -(B + T)

2B + 4T + (100 -(B + T))/4 = 100

7B + 15T = 300

only possible solutions to satisfy equation with whole numbers ,

B = 0 T = 20 V = 80

B = 15 T = 13 V = 72

B = 30 T = 6 V = 64

ब्राह्मण , 0 15 30

ठाकुर 20 13 6

वैश्य 80 72 64

100 100 100

पत्तल

0 30 60

80 52 24

20 18 16

100 100 100

learn more:

A man has Rs 100 in his hand

https://brainly.in/question/16248032

https://brainly.in/question/16250522

Similar questions