Hindi, asked by jawadsayed, 3 months ago

प्रश्न :- ११ काल पहचानो
1. दुर्घटना हाईवे पर हुई थी | *
O पूर्ण भूतकाल
O अपूर्ण भूतकाल
O वर्तमान काल​

Answers

Answered by DevshreeGupta
0

दुर्घटना हाईवे पर हुई थी वाक्य का मतलब है कि हुई थी जो लास्ट में जो शब्द आया है थी उसका मतलब होता है भूतकाल और इसने तीन ऑप्शन दिए हैं तीन काल दिए हैं जिनमें से एक है पूर्ण भूतकाल दूसरा अपूर्ण भूतकाल और तीसरा है वर्तमान का पहले का मतलब है जो पूरा हो चुका है वह भूतकाल और दूसरे का मतलब है कि जो पूरा नहीं हुआ है वह भूत का मतलब भविष्य काल भी कह सकते हैं और तीसरा है वर्तमान काल उसका मतलब जो अभी चल रहा है इसलिए इसका सही जवाब पूर्ण भूतकाल होगा।

Similar questions