Hindi, asked by ssepwcpj, 6 months ago

प्रश्न
क. राखी के धागों के विषय में हुमायूँ ने क्या बताया ?
ख. हुमायूँ ने अपनी खुशकिस्मती किसे कहा है ?
ग. हिंदुस्तान का इतिहास किस बात का गवाह है?
घ. हुमायूँ दुनिया को क्या बताना चाहता था? please please please answer it i will follow you whosoever gave me answer.​

Attachments:

Answers

Answered by muskan979737
6

क)राखी के विषय में हुमायूं ने यह बताया कि राखी के धागों ने बहुत से कुर्बानियां कराई हैं।

ख)हुमायूं ने अपनी खुशकिस्मती इसे कहा है क्यूंकि मेवाड़ की बहादुर रानी ने उसे अपना भाई बनाया था तथा बहादुर शाह से मेवाड़ की सुरक्षा करने के लिए मदद मांगी थी।

ग) हिंदुस्तान का इतिहास इस बात का गवाह है कि की राखी के धागों से बहुत से कुर्बानियां कराई है।

घ) हुमायूं दुनिया को यह बताना चाहता है कि हिन्दुओं के रस्मों - रिवाज़ उतने ही प्यारे है और वे उनकी हिफाजत भी करेंगे।

Similar questions