Hindi, asked by krishnapals233, 6 months ago

प्रश्न- कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल वह कॉलेज बंद है आप स्कूल जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं फिर भी शिक्षक
आपको ऑनलाइन बढ़ा रहे हैं- नीचे कुछ बिंदु दिए जा रहे हैं उन पर अपने विचार लिखिए.
करोना क्या है? इससे बचाव के लिए हमें क्या सावधानी करनी चाहिए।
विद्यालय ना जा पाने के दौरान आपने अपने स्कूल को कितना याद किया लिखिए।
ऑनलाइन क्लास पर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by amritmaheru03
1

Explanation:

1. करोना एक भयानक महामारी है

इससे बचने के लिए हमें अपने मुंह पर मास्क लगाना चाहिए हमें अपने हाथ 20 सेकंड तक धोने चाहिए

हमें समाजिक दूरी बनाकर रखनी चाहिए

2. हमने अपने विद्यालय के बारे में बहुत याद किया हम अपने दोस्त अपने अध्यापक को याद कर रहे हैं ग्राउंड जिसमें हम खेलते थे वह याद करते हैं अपने दोस्तों के साथ लड़ाई झगड़ा करना यह भी याद कर रहे हैं

3. ऑनलाइन क्लास जो है उसमें पढ़ाई तो होती है पर वह स्कूल वाला मजा नहीं आता जो अध्यापक हमें एकदम समझाते थे वह ऑनलाइन क्लास में ऐसी सुविधा नहीं होती पर हमारे अध्यापक की ही कोशिश कर रहे हैं कि हम पढ़ लिख जाए ताकि ऑनलाइन क्लास में ही जा स्कूल वाली क्लास में ही हम बस पड़ जाएं यही वह सोच रहे हैं हमारे अध्यापक

MARK ME AS BRAINLIEST ANSWERS

Similar questions