Hindi, asked by anushka523gautam, 9 months ago

प्रश्न :- कोरोना वायरस प्रकृति प्रदत्त अथवा मानव निर्मित आपदा पर अनुछेद लिखिए । कक्षा 10 के लिए उत्तर दे I

Answers

Answered by geeemmindia2019
1

Explanation:

कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया लॉकडाउन में अपने घरों में स्थित है इस समय सारे कारोबार बंद है जिसके कारण दिल्ली की हवा प्रदूषण कम हो गया है जालंधर से हिमाचल प्रदेश के पहाड़ दिख रहे हैं इसका तात्पर्य यह है कि हमारी देश की हवा मैं प्रदूषण कम हो रहा है हमारे देश की गंगा नदी साफ हो गई है हमारी सरकार ने नदियों को साफ करने के लिए करोड़ों रुपए लगा दिए लेकिन जैसे ही लोग डाउन हुआ नदियां अपने आप साफ हो गई क्योंकि कारोबारी चले और प्रदूषण का वेश हमारी नदियों में नहीं जा रहा इसके कारण हमारी नदियां अब पूरी तरह से साफ हो गई है परंतु जैसे-जैसे लॉकडाउन में ढील दी जा रही है प्रदूषण द्वारा से हवा में आने लगा है इसका कारण है कि मैंने अपने वाहन चला रहा है जिससे हवा में प्रदूषण फैल रहा है

उम्मीद है कि आपको इससे मदद मिली होगी मैं कक्षा सातवीं की छात्रा हूं मुझे जितना प्रकृति के बदलाव के बारे में पता था मैंने आपको बता दिया अगर मुझसे कुछ गलती हो गई हो तो माफ कीजिएगा

Similar questions