Sociology, asked by singhjeet47179, 1 day ago

प्रश्न २-कारक की परिभाषा भेद सहित लिखिए एवं विभक्ति चिह्न भी लिखिए।​

Answers

Answered by itzmedipayan2
1

Answer:

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं। हिन्दी में आठ कारक होते हैं- कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण और सम्बोधन। विभक्ति या परसर्ग-जिन प्रत्ययों से कारकों की स्थितियों का बोध होता है, उन्हें विभक्ति या परसर्ग कहते हैं।

Answered by Jiya0071
0

Explanation:

जब कोई सार्थक शब्द वाक्य में प्रयुक्त होता है, तब उसे 'पद' कहते हैं। पर जब इसका प्रयोग वाक्य में होता है, तो इसका रूप भी बदल जाता है, इसलिए वाक्य में प्रयुक्त होने पर शब्द को 'पद'कहा जाता है। राम आम खा रहा है। इस में राम, आम, खा रहा है ये सभी पद है।

Similar questions